उप्टा ने रंगमंच की दुनिया को सफल बनाने की पूरी कोशिश की है: प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी
नाटक के क्षेत्र में निरंतर विकास पथ पर अग्रसर मेरठ : डॉ. मेराजुद्दीनउर्दू विभाग, सीसीएसयू व यूपीटीए द्वारा संयुक्त रूप से नाटक "दरोगा जी चोरी हो गई" का आयोजन किया गया
मेरठ ।अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, उर्दू विभाग और संयुक्त प्रगतिशील रंगमंच संघ (यूपीटीए) ने हास्य नाटक "दरोगा जी चोरी हो गई" का मंचन किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और नाटक और कलाकारों को ताली बजाकर प्रेरित किया। नाटक "दरोगा जी चोरी हो गई"प्रसिद्ध नाटककार जयवर्धन द्वारा लिखित और भारत भूषण शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक है।
नाटक की कहानी एक क्लर्क की चोरी और ड्रग डीलर की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है। क्लर्क 20 हजारकी चोरी को 50 हजार बताकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराता है। अखबारों में खबर छपने के बाद चोर के होश उड़ गए। क्योंकि उसका पार्टनर उससे आधे पैसे की मांग करता है। चिंतित छात्र जो बीटेक का छात्र है क्लर्क के घर पहुँचता है और उससे पार्टनर को सच सच बताने के लिए कहता है नहीं तो वह मुश्किल में पड़ जाएगा.वह अपने साथी को पच्चीस हजार रुपये कहाँ से देगा. सीआईडी सीरियल देखने के बाद की घटना को बड़े ही फनी और फनी अंदाज में पेश किया गया है।
नाटक में बाबू लाल शर्मा रूप में अनिल शर्मा, समर सीमा, पूजा और उज्ज्वल सिंह ने अभिनय किया और दर्शकों को तालियां बटोरीं। भारत भूषण का कुशल निर्देशन नाटक को बहुत प्रभावशाली बनाता है। मो सैफी, आबिद सैफी और लवी सैफी द्वारा मेकअप तथा अबीर भारद्वाज के संगीत ने नाटक को जीवंत कर दिया है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन व पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि व उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी, डॉ जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रो. हरे कृष्णा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।अधिवक्ता महेश त्यागी, डॉ. आसिफ अली, डॉ. शादाब अलीम और डॉ. अलका वशिष्ठ सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।विनोद कुमार बेचैन ने कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी निभाई।
इस अवसर पर समाज सेवा के वरिष्ठ पत्रकार विभूति रस्तोगी (खबर आजतक), उत्तर प्रदेश मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष, सफाई कर्मचारी नेता सुभाष चंद चावरिया और क्लब 60 के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता महेश चंद रस्तोगी को उप्टा स्पेशल सर्विसेज 2023 से सम्मानित किया गया।
प्रो. असलम जमशेदपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थिएटर एसोसिएशन, मेरठ के इन सफल प्रदर्शनों ने मेरठ के रिंग स्टेज वर्ल्ड को सफल बनाने की पूरी कोशिश की है. इसने सामाजिक मुद्दों पर आधारित विभिन्न नाटकों को प्रस्तुत कर सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का बहुत अच्छा काम किया है।इस जन सराहना ने हमें इस आंदोलन को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. मैराज ने कहा कि मेरठ नाटक के क्षेत्र में निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और आज का नाटक बहुत अच्छा रहा और सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया. उनका भविष्य उज्ज्वल है। बेहतरीन ड्रामा के लिए पूरी टीम को बधाई।
इस अवसर पर सुरेंद्रशर्मा, रुपाली गुप्ता, दर्पण जैन, हिमांशु लोधी, सुनील रोहतगी, शादाब वेटवी गुल फराज खान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment