श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण रुकमणी विवाह का सुंदर वर्णन किया


 परीक्षितगढ़ नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक आचार्य कन्हैया दीक्षित ने गोवर्धन पूजा तथा भगवान कृष्ण रुक्मणी विवाह के बारे में विस्तार से कथा का वर्णन किया।
 नगर के गिदौडिया धर्मशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक आचार्य कन्हैया दीक्षित ने कहा कि जब इंद्र को अभिमान हो गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजा कराई वहीं ईन्द्र के भारी प्रकोप बारिश से बचने के लिए सभी ग्राम वासियों को गोवर्धन पर्वत के नीचे रख उनकी रक्षा की। तभी से गोवर्धन की पूजा की जाती है। कथावाचक ने कहा कि अहंकार भगवान की खुराक है जब इंद्रदेव तक का अहंकार भगवान खत्म कर सकते हैं तो इंसान का क्या वजूद है इसलिए अहंकार नहीं करना चाहिए। वहीं राधा रानी के साथ श्री कृष्ण के सुंदर प्रेम का भी भजनों के माध्यम से वर्णन किया। बाद में रुक्मणी के विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण विदर्भ देश की कुंडिनपुर बारात लेकर पहुंचे तथा शिशुपाल व उसके मित्र राजा जरासंग  को युद्ध में परास्त करके रुक्मणी का उनकी इच्छा अनुसार विवाह किया। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक रविंद्र गुर्जर ने बताया कि शनिवार को आखिरी कथा का वर्णन किया जाएगा तथा रविवार को हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पूजा गुर्जर व रविंद्र गुर्जर यज्ञमान रहे। वही विमलेश प्रीति मुन्नी गार्गी अनीता उपाध्याय आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts