जिला स्तरीय हॉकी में विजेता बना कैलाश स्टेडियम

 फाइनल  में ओरेंग को 6 -1से दी करारी शिकस्त
     मेरठ। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सौजन्य से क्षेत्रीय खेल कार्यालय  द्वारा रविवार को जी.20 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय हॉकी अंडर 19 वर्ष आयु वर्ग बालक प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद की 8 हॉकी टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विजेता कैलाश स्पोटर्स स्टेडियम बना।
प्रतियोगिता का उद्घाटन  सिटी मजिस्ट्रेट डा. अमरेश कुमार द्वारा किया गया।  प्रतियोगिता का पूल ए का प्रथम मैच स्टेडियम व विजन विद्यापीठ के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम 2.1 के अन्तर से विजयी रहा। पूल बी का प्रथम मैच सी.ए.बी व एस.डी.ग्रीन के मध्य खेला गया जिसमें सी.ए.बी. विजेता रही। पूल ए के द्वितीय मैच स्टेडियम व एस.डी.सदर के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम विजेता होकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पूल बी का दूसरा मैच सी.ए.बी व एस.डी ओरेंज के मध्य खेला गया। जिसमें एस.डी.ओरंग विजेता होकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कैलाश प्रकाश स्टेडियम व एस.डी.ओरेंग के मध्य खेला गया। जिसमें एक तरफा मुकाबले में स्टेडियम ने 6-1 से एस.डी.ओरेंग को पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता होने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण दिवाकर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा अपने कर कमलों से विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में  प्रदीप कुमार चिन्योटी, जिला हाकी सचिव, मेरठ, शिवानी शार्मा, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी एम्पायर, विवेक चौधरी, देवा बिष्ठ,  किशन कनौजिया,  मयंक कौशिक,  राहुल बिष्ठ व विपिन शर्मा द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता को सफल बनाया। इस अवसर पर जय प्रकाश यादव, भूपेन्द्र यादव उपक्रीड़ाधिकारी, भूपेश कुमार, हाकी प्रशिक्षक,  गौरव त्यागी एथलेटिक प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, द्वारा विजेता,उपविजेता टीमों एवं निर्णायकों को पुरस्कार के रूप में ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts