कुल्लू मणिकर्ण में फटा बादल
कैंपिंग साइट समेत बह गए चार लोगशिमला में मलबे में दबे तीन
कुल्लू/शिमला (एजेंसी)।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से आफत आ गई है। कुल्लू जिला के मणिकर्ण में बादल फटने से तीन कैंपिंग साइट बह गई। इसके अलावा छह कैफे, एक होम स्टे व गेस्ट हाउस भी बाढ़ की चपेट में आ गए। इस हादसे में पांच लोग बह गए। प्रशासन ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बादल फटने के बाद मणिकर्ण के चोझ में पार्वती नदी में बाढ़ आ गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ की चपेट में आकर चार पुल भी बह गए हैं। मलाणा में एक महिला बाढ़ की चपेट में आकर बह गई है। कैंपिंग साइट से चार लोग व मलाणा की एक महिला को मिलाकर कुल पांच लोग लापता हैं। मलाणा में नाले में बह गई महिला का एक वीडियो भी सामने आया है। पुल बह जाने के कारण एनडीआरएफ टीम की बस भी मौके पर नहीं पहुंच पाई है।
मणिकर्ण में हुआ यह नुकसान
खेमराज पुत्र हरि सिंह के गेस्ट हाउस में मलबा आने से छह कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा एक मछली फार्म व गोशाला चार गाय के साथ बह गई है। तीन कैपिंग साइट मलबे में नष्ट हुई हैं। हीरालाल, लता देवी, पैने लाल व पन्ना लाल के ढाबे बह गए हैं। पैने राम का मकान व नानक चंद के मकान भी क्षतिग्रस्त हए हैं। दुनी चंद के मकान के दो कमरे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
टेंट में सो रही लड़की पर गिरा मलबा
वहीं, शिमला जिला ढली में भूस्खलन से एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य किया गया है। हादसे में घायल दोनों लोगों को आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन किया गया है।
No comments:
Post a Comment