सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
ये धरोहर है हमारी काव्य संग्रह का विमोचन

सरधना (मेरठ)। पर्यावरण धर्म समिति के तत्वाधान में सरधना बार एसोसिएशन हॉल में डॉ. ईश्वर चंद गंभीर द्वारा लिखी गई कविता संग्रह ये धरोहर है हमारी का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता व कवि उपस्थित रहे। 
   कार्यक्रम की अध्यक्षता आग़ा मोहम्मद अली शाह तथा संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर विशेष काम करने वालों को भी संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता व समिति अध्यक्ष जितेन्द्र पांचाल एडवोकेट ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलन्त व आवश्यक मुद्दे पर समाज मे घोर उदासीनता है तथा सरकारी स्तर पर भी पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जीवन शैली में परिवर्तन का उपयोग वादी परम्परा को खत्म करके ही पर्यावरण प्रदूषण को संतुलित किया जा सकता है। 
इस अवसर पर डॉ. कवि बन्धु त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश सोम, एडवोकेट मलखान सिंह सैनी, नन्द गोपाल अग्रवाल, पर्यावरण कवि गोविन्द रस्तोगी, बार अध्यक्ष मेहरबान अली अंसारी, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, एडवोकेट सतवीर सिंह, एडवोकेट, जिया उर रहमान एडवोकेट आदि को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से पुस्तक के लेखक डा. ईश्वर चन्द गंभीर को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। संस्था संरक्षक जीशान कुरैशी, मनमोहन त्यागी, डीके सिरोही, विनोद कटारिया, संयम पांचाल, शबाना मलिक, रविन्द्र सिंह, पदम दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts