शाहपुर।  गांव बसीकला में चुनावी रंजिश के चलते बच्चो बच्चो में हुए विवाद के बाद दोनों पक्षो के लोग आमने सामने आ गए जिसके चलते दोनो पक्षों की ओर से जमकर पथराव व एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया जंहा से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षो के एक दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया। एहतियात के तौर पुलिसबल तैनात किया गया है। 
क्षेत्र के गांव बसीकला में साबू कुरैशी व शहजाद कुरैशी प्रधानी चुनाव लड़े, जिसमे साबू कुरैशी प्रधान बने। दोनों पक्षो के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही थी, सोमवार को दोनों पक्षों के बच्चों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। बच्चों बच्चों का विवाद में दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए । दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव व एक दर्जन से अधिक गोलिया चली, जिसमे शहजाद कुरैशी पुत्र अनवर कुरैशी को गोली के छर्रे लगे। घटना की सूचना पर पँहुचे थाना प्रभारी ने घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रतनपुरी, बुढ़ाना, भौराकलां पुलिस भी मौके पर पँहुची तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। तथा घायल शहजाद पुत्र अनवर को सीएचसी में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया तथा गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने दोनों पक्षो के एक दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग अपने अपने लोगों को छुड़ाने के लिए थाने पर डेरा जमाए थे। थाने पर किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नही दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts