मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर के स्कूल ऑफ कामर्स के अर्न्तगत एमबी, विभाग में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय क्या भारतीय पूंजीपतियों पर कोविड टैक्स लगाना चाहिये, जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा सके रहा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के विजेता एमबीए विभाग के अभिषेक सिंह रहे। द्वितीय स्थान पर एमबीए की कृतिका कुकरेजा तथा तृतीय स्थान पर बीकॉम के यश मित्तल रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डा.आफताब अहमद ने अपने वक्तव्य से किया। अंत में विभाग के डीन डा.सतीश कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की आयोजन सचिव पूजा शर्मा रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.ब्रजेश कुमार एवं संतराम सिंह का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment