गाजियाबाद, 09 फरवरी । केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि लोगों की जान बचाना बड़ा ही महान कार्य है। इसके लिए लोगों को पहल करनी चाहिए। 
कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाएं रोकने और यात्रा को सुगम बनाने पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि जनपद में मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए। स्कूली बसों वाले विद्यालयों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की निरंतर बैठक कराई जाए। जिससे स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा हो। बैठक में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम लागू किए जाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण चैराहों पर स्वचालित कैमरों से चालान काटने के निर्देश दिए गए। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सीज किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts