एक बच्चा और 6 महिलाओं समेत 8 की मौत; दो ने कूदकर जान बचाई
कौशांबी।उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से बारातियों को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो पर अचानक एक बालू से लदा ट्रक पलट गया। इससे स्कॉर्पियो के ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व एक बच्चा शामिल हैं। जबकि, दो लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

मंगलवार को कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से बारात लौट गई थी। रात में शादी संपन्न होने के बाद बुधवार तड़के स्कॉर्पियो में सवार होकर 10 लोग अपने घर लौट रहे थे। यह स्कॉर्पियो कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास पहुंची तो ड्राइवर ने किसी काम के लिए गाड़ी खड़ी कर दी। तभी चौराहे की तरफ आया आया बालू से लदा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और स्कॉर्पियो पर पलट गया।
डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे
हादसे में स्कॉर्पियों में बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गाड़ी ड्राइवर के अलावा छह महिलाएं और एक बच्चे की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं, दो लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि वे भी घायल हुए हैं। सूचना पाकर डीएम-एसपी समेत जिले के अन्य अधिकारी व फोर्स मौके पर पहुंची है।
No comments:
Post a Comment