विराट के पास सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का मौका

 सबसे तेज 10 हजार रन भी उन्हीं के नाम


कैनबरा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया भले ही सीरीज हार चुकी है, लेकिन कप्तान विराट कोहली बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली अगर इस मैच में 23 रन बना लेते हैं, तो वे सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।
सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए 300 मैच खेले थे। वहीं, कोहली सचिन से 58 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी विराट ने ही तोड़ा था। कोहली ने फिलहाल 250 वनडे मैचों में 59.29 की औसत से 11,977 रन बनाए हैं।
पोंटिंग की बराबरी का भी मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले वनडे मैच में कोहली अगर एक सेंचुरी लगा देते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने अब तक 71 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं। वहीं, कोहली 70 सेंचुरी के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

सचिन का एक और रिकॉर्ड निशाने पर
वनडे में एक सेंचुरी लगाने के साथ ही कोहली तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। तेंदुलकर ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई है। जबकि, कोहली और रोहित शर्मा ने 8-8 सेंचुरी लगाई। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेसमंड हेन्स का नाम है। उन्होंने 6 सेंचुरी लगाई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts