7 विकेट से आरसीबी की धमाकेदार जीत
दुबई। आईपीएल के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रहा। शनिवार को दुबई में उसने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी।आरसीबी ने 19.4 ओवरों में 179-3 बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली। डिविलियर्स की पारी में 6 छक्के शामिल रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में छठी जीत हासिल की और उसके 12 अंक हो गए। यह उसका 9वां मैच था। बेंगलुरु ने राजस्थान से 3 अक्टूबर को पहला मैच भी जीता था। उधर,राजस्थान की यह छठी हार रही। बेंगलुरु नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर बरकरार हैए जबकि राजस्थान भी 7वें पायदान पर ही है।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को पहला झटका 23 के स्कोर पर लगाए जब एरॉन फिंच 14 लौटे।उसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट लिए 79 रन जोड़े।
102 के स्कोर पर बेंगलुरु को दो झटके लगे।एक तो पडिक्कल 35 आउट हुए और उसके बाद विराट कोहली 43 का विकेट गिरा।दोनों को क्रमश: राहुल तेवतिया और कार्तिक त्यागी ने लौटाया। विराट का कैच डीप मिडविकेट पर तेवतिया ने शानदार अंदाज में लपका।
इसके बाद एबी डिविलियर्स नाबाद 55 ने चुनौती स्वीकार की और गुरकीरत सिंह मान नाबाद 19 के साथ धमाकेदार अंदाज में जीत दिलाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे और इस जोड़ी को राजस्थान रोक नहीं पाई। चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को छक्का जड़कर डिविलियर्स ने जीत का जश्न मनाया।
एबी डिविलयर्स की मैच जिताऊ पारी
डिविलयर्स ने 19वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों को धुनते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाईए जिससे इसमें 25 रन बनेए जबकि आरसीबी को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 35 रन चाहिए थेण् अब अंतिम ओवर में केवल 10 रन की जरूरत थी. जिसमें दो. एक. दो और एक गगनचुंबी से टीम ने छठी जीत हासिल की।
एरॉन फिंच ज्यादा कुछ नहीं कर पाए
आरसीबी का पहला विकेट एरॉन फिंच 14 रन के रूप में गिरा जिन्हें श्रेयस गोपाल ने आउट कियाण् इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 35 रन और कोहली ने बिना विकेट गंवाए 12 ओवरों तक अच्छी साझेदारी निभाईण् कोहली के 13वें ओवर में तेवतिया पर लगे छक्के से आरसीबी ने 76 गेंदों में 100 रन पूरे किएण् पर इसी ओवर में कोहली और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवर में 79 रन की भागीदारी का अंत हुआ।
तेवतिया की गेंद पर पडिक्कल37 गेंदों में दो चौके बेन स्टोक्स को कैच देकर आउट हो गएण् अगले ही ओवर में तेवतिया ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए कार्तिक त्यागी की गेंद पर कोहली का कैच लपककर आरसीबी को करारा झटका दिया।
डिविलियर्स ने संभाली जीत की जिम्मेदारी
अब दारोमदार दक्षिण अफ्रीकी स्टार डिविलियर्स और गुरकीरत पर था टीम को अंतिम पांच ओवरों में 64 रन चाहिए थेण् डिविलियर्स ने अपनी दमदार पारी के दम पर दो गेंद रहते टीम को जीत तक पहुंचाया
राजस्थान रॉयल्स ने 177/6 रन बनाए थे
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला कियाण् उसने कप्तान स्टीव स्मिथ ;57 रनए 36 गेंदए छह चौके और एक छक्काद्ध के अर्धशतक की बदौलत 177ध्6 रन बनाएण् स्मिथ इस मैच में नई योजना के साथ उतरे और नई जोड़ी को पारी के आगाज के लिए उतारा. जिन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत कराई
स्मिथ ने बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने का फैसला किया और पहले जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन और फिर राहुल तेवतिया नाबाद 19 पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़ेण् रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिस मॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए युजवेंद्र चहल को एक ही ओवर में दो विकेट मिले ।
No comments:
Post a Comment