मेरठ । प्रबन्ध निदेशक श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने शनिवार 33/11 केवी बिजलीघर मंडावर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बिजनौर मे आयोजित कैम्प मे उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं को सुना एवं विद्युत आपूर्ति का जायजा लिया।

 बता दें  उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, के निर्देशों के अनुपालन में, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि द्वारा शहरी एवं ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्रों पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का अनवरत आयोजन किया जा रहा है। कैम्पों मे उपभोक्ताओं के बिल, मीटर, नया विद्युत संयोजन, विद्युत आपूर्ति आदि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा रहा है।
प्रबन्ध निदेशक ने कैम्प मे उपस्थित अधिकारियों से बात-चीत कर केवाईसी, दस हजार से अधिक के विद्युत बकायेदारों की सूचि एवं टर्नअप इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये की उपभोक्ताओं को पार्ट पेमेण्ट की सुविधा देते हुए विद्युत बिल जमा कराये जायें।
कैम्प मे उपस्थित सीपी सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विरण मण्डल-बिजनौर ने बताया की विद्युत शिविर मे लगभग 45 उपभोक्ताओं द्वारा एक लाख साठ हजार रू के विद्युत बिल जमा कराये गये। 12 डिफेक्टिव मीटर की शिकायतें प्राप्त हुई इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देशित किया की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किये जाए। कैम्पों के निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं से वार्ता की एवं अधिकारियों को निर्देश दिये की विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत व्यवधान आदि से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु सकारात्मक एवं व्यवहारिक कदम उठाये जाये। मुख्य अभियन्ता(वाणिज्य) संजय आनन्द जैन ने बताया की उपभोक्ताओं की किसी भी विद्युत समस्या का तुरन्त निस्तारण किया जाऐगा।
विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय बिजनौर में लगे कैम्प के निरीक्षण के पश्चात् प्रबन्ध निदेशक द्वारा विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बिजनौर के 33/11 केवी बिजलीघर पीली चौकी के अन्तर्गत ग्राम बहगेन एवं राजदेव नगली मे लगे कैम्पों का निरीक्षण किया यहाँ भी उन्होंने उपभोक्ताओं से वार्ता की एवं उनकी विद्युत सम्बन्धि समस्यओं को सुना तथा कैम्प में प्राप्त विद्युत शिकायतों का जल्द से जल्द तुरन्त प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिये श्री अनिल कुमार पाण्डेय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बिजनौर ने बताया कि कैम्प में 13 उपभोक्ताओं द्वारा 99000 हजार रुपये के विद्युत बिलों का भुगतान किया गया एवं दो बिल संशोधित किये गये तथा तीन उपभोक्ताओं के मीटर सम्बन्धि शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।शनिवारतक मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 83 कैम्पों का आयोजन किया गया जिसमें 1025 शिकायतेें प्राप्त हुई तथा 861 शिकायतों का निस्तारण किया गया। आज पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के समस्त 14 जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु महाकैम्पों का आयोजन किया जाऐगा।
निरीक्षण के दौरान  संजय आनन्द जैन, मुख्य अभियन्ता वाणिज्य पविविनिलि, मेरठ, सीपी सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-बिजनौर,आरपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बिजनौर एवं आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts