मरीजो के उपचार में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी

मरीजो का उपचार अपने परिवारिक सदस्य की तरह करें, प्रत्येक दिन दें स्वजनो को मरीज की स्वास्थ्य रिपोर्ट-जिलाधिकारी



 मेरठ । जिलाधिकारी के बालाजी ने  शनिवार को एलएलआरएम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां आईसीयू व बैड बढाने के लिए चल रहे कार्यों पर विचार.विर्मश किया। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने वहां मरीजों को दिये जा रहे भोजन को चैक किया तथा की जा रही सीसीटीवी मॉनीटरिंग को भी देखा। उन्होंने कहा कि मरीजों का उपचार अपने परिवार के सदस्यों की तरह करें तथा उनके स्वजनों को प्रत्येक दिन उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट दें।
जिलाधिकारी के बालाजी ने लाला लाजपत रॉय स्मारक मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी डाक्टर व स्टाफ ने कोरोना महामारी के नियंत्रण व रोकथाम में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज की दुर्भाग्यवष व मेडिकल कालेज के अथक प्रयासों के बावजूद मृत्यु हो जाती है तो उसके शव को ट्रांसपेरेन्ट फेस बॉडी कवर में ही रखा जाये।
कोरोना वार्ड प्रभारी डा सुधीर राठी ने बताया कि वर्तमान में आईसीयू के 31 सहित कुल 97 मरीज कोरोना महामारी का ईलाज मेडिकल कालेज में करा रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक 50 से अधिक कोरोना पाजिटीव गर्भवती महिलाओं का सफलतापूर्वक प्रसव मेडिकल कालेज द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में डी.डाईमर मशीन उपलब्ध है जिससे गंभीर मरीजों की क्लोटिंग आदि खून की जांच सफलतापूर्वक की जाती है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य एलएलआरएम डा ज्ञानेन्द्र कुमार, सीएमओ डा राजकुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts