मेरठ। आधार कार्ड में त्रुटियों को ठीक कराने के लिए आम लोगों की परेशानियों के मद्देनजर डाक विभाग ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। मेरठ, बागपत में विशेष अभियान चलाकर आधार कार्ड में त्रुटि को ठीक कराया। इसके लिए लोगों की डाक घरों पर भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह के निर्देश पर मेरठ सहारनपुर मंडल के डाक विभाग के अधिकारियों ने प्रधान डाकघर और उप डाकघरों में विशेष अभियान चलाकर आधार कार्ड में त्रुटियां ठीक कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया। सिटी डाकघर में सीनियर पोस्टमास्टर हरीश गोम्बर और डिप्टी पोस्ट मास्टर रतन सिंह ने सुबह सात बजे से ही कर्मचारियों को शिविर में तैनात कर दिया था।
इसी तरह प्रधान डाकघर कैंट में भी सीनियर पोस्टमास्टर जेएल शर्मा ने विशेष काउंटर लगाए और व्यवस्था कराई। आधार कार्ड में त्रुटियों को ठीक कराने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ और कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे। सुबह छह बजे से ही कार्य शुरू कर दिया था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts