मेरठ । टीपी नगर के बाद शनिवार को पुलिस ने स्टार प्लाजा में छापा मारकर आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 1.40 लाख रुपये व कई मोबाइल बरामद हुए हैं। कैंट एएसपी डॉक्टर ईरज राजा के नेतृत्व में सदर बाजार और लालकुर्ती थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
कैंट एएसपी ईरज राजा ने बताया कि पुलिस का सूचना मिली कि स्टार प्लाजा में आईपीएल पर सटटा लगाया जा रहा है। इस पर उन्होंने टीम के साथ होटल में छापा मारा । जहां एक कमरे में आईपीएल पर सटटा लगाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने १० लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से टीम ने १.४० लाख रूपये १५ मोबाइल, पर्ची को बरामद किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक ईशांत भी है जो तहसील का बाबू बताया गया है। एक दिन पहले भी टीपीनगर थाना पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगा रहे बुकी व ट्रांसपोर्टर सहित 4 लोगों को पकड़ा था। उन्होंने बताया पकडे गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
 बतादें शुक्रवार केा टीपी नगर पुलिस ने एक स्थान पर छापा मार कर चार ट्रांसपोर्टरों को आईपीएल पर सटटा लगाते हुए गिरफ्तार किया था।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts