एंबुलेंस का घटाएं रिस्पांस टाइम प्लाजमा थेरेपी से भी हो कोरोना मरीजों का इलाज
आयुक्त  ने एनआईसी में की कोरोना महामारी के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा
 मेरठ।   आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में कोरोना महामारी के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संदर्भ में चलाए जा रहे कार्यों का माइक्रो लेवल पर चेकिंग कराएं तथा अपने रिकॉर्ड व डाटा को सही रखें ।
  उन्होंने घर-घर सर्वे अभियान में जोकि कंटेनमेंट जोन में चलाया जा रहा है में लक्षण युक्त मरीजों का कोरोना टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों की सूचना दें उन्होंने इस संदर्भ में प्राइवेट अस्पतालों की एक बैठक सोमवार को विकास भवन में आयोजित करने के निर्देश दिए जिसकी वह अध्यक्षता स्वयं करेंगी।
   उन्होंने कहा कि सभी संदिग्ध मरीजों की जांच आवश्यक रूप से की जाए तथा कोरोना की  चेन को तोडऩे पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना बनाई जाए तथा सभी अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी टीम वर्क के साथ कार्य करे।  उन्होंने कहा कि 50 वर्ष की आयु से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक को ऐसे नागरिक जो कोमोरबिड श्रेणी में आते हैं उनका फॉलोअप लिया जाए तथा यह कार्य 3 दिन में पूर्ण कराया जाए एउन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से प्राइवेट अस्पतालों से फीडबैक लिया जाए वह आई एल आई व सारी पेशेंट की रिपोर्ट ली जाए।
  उन्होंने कहां की अभी और सजगता व सतर्कता की आवश्यकता है इसलिए आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क का उपयोग प्रत्येक दशा में करने तथा हाथों को बार बार दिन में कई बार धोने के लिए प्रेरित करने के लिए किया जाए।
    उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में जो व्यक्ति हैं अगर उनमें सिम्टम्स प्रतीत होते हैं तो ऐसे लोगों को हॉस्पिटलाइज्ड किया जाए उन्होंने कोरोना से संबंधित अस्पतालों में आईसीयू बेड वेंटिलेटर की स्थिति गैस सिलेंडर दवाइयों की उपलब्धता एंबुलेंस आदि की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा स्पष्ट कहा कि कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के रिस्पांस टाइम को कम किया जाए मरीज को प्रत्येक दशा में कम से कम समय में अस्पताल में भर्ती कराया जाए इसकी गहनता से निरीक्षण भी किया जाए।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि शासन से प्राप्त सभी निर्देशों का अक्षर अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है तथा मरीजों को अच्छा इलाज मिले व भोजन मिले इसको सुनिश्चित कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि जनपद में मृत्यु दर में कमी आई है उन्होंने बताया कि अब कंटेनमेंट जोन 100 मीटर का होता है।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार, डॉ अशोक तलियान ,डॉक्टर पूजा शर्मा सहित अन्य चिकित्सक गण अधिकारी गण उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Popular Posts