कहा अबकी बार बहकावे में नहीं आएगा ब्राहम्ण समाज 

 
लखनऊ। विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद बसपा सुप्रीमों भाजपा पर हमलावर हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि ब्राहम्ण समाज अब भाजपा  की जातिवादी कार्यशैली से दुखी होकर इस पार्टी से अलग होकर रहेगा। ब्राहम्ण समाज काफी बुद्घिमान है। अब इनके बहकावे में नहीं आएगा। बसपा सुप्रीमों ने  चार ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा के केवल रामराज्य की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास व उत्थान आदि होने वाला नहीं है। 
 ट्वीट के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जगजाहिर तौर पर तिलक, तराजू आदि की बात बसपा ने कभी नहीं कही है। यह सब आरोप विरोधियों ने केवल बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिये इन्हें जबरन पार्टी से जोड दिया है। यदि इस आरोप मे थोडी भी सत्यता होती तो फिर बसपा अपनी पिछली सरकार में खासकर स्वर्ण समाज के विधायकों को बडी संख्या में मंत्री व अन्य उच्च पदों पर क्यों रखती । उन्होने कहा वैसे यह समाज सब जानता है। वह भाजपा की सरकार के सब्जबाग से बिल्कुल गुमराह नहीं होंगे। बसपा को ब्राह्म्ण पर पूरा भरोसा है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts