कोरोना का खौफ ?
वेस्ट यूपी में दूसरी मौत
कोरोना के संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर दी जान
दो दिन पहले ही गांव में पहुंचा था
न्यूज प्रहरी,शामली। कोरोना वायरस की दशहत लोगों में दिल में इस कदर बैठ गयी है। अब लोग आत्महत्या कर रहे है। क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक युवक आत्म हत्या कर मौत को गले लगा लिया । युवक दो दिन पूर्व अपने गांव में आया था जहां उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। युवक की आत्महत्या की सूचना पर डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता करने में पुलिस जुटी है।
जिले निर्माणधीन अस्पताल के व्वारेटिन वार्ड में एक संदिग्ध पिछले दो दिनों से भर्ती थी उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। भर्ती युवक दिल्ली में कारोबार करता था। उसके सैपंल को मेरठ मेडिकल कालेज कोरोना लैब में भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। गुरूवार को उसे वार्ड में ही आत्महत्या कर ली। इस बात की खबर जब आलाधिकारियों को लगी तो वहां पर हडकंप मच गया । आनन फानन में डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने वहां पहुुंच कर जांच पडताल की। वहीं लोगों का कहना है। कि आत्महत्या करने वाले युवक को कोरोबार में लाखों रूपये का घाटा हो गया था। फिलहाल पुलिस गहनता से जांच पडताल करने में जुटी है। वहीं एसपी विनीत जयसवाल का कहना है सीएमओ संजय भटनागर सुबह पुलिस को सूचना दी कि जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना के संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर ली है। आर्दश थाना मंडी द्वारा मामले की जांच पडताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment